Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजआस्था एवं श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ चालीहा महोत्सव, समापन में भगवान...

आस्था एवं श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ चालीहा महोत्सव, समापन में भगवान झूलेलाल के 26वें वंशज साईं मनीष लाल रहे मौजूद

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज के तत्वावधान में बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में पिछले 40 दिन से चल रहा चालीहो महोत्सव बुधवार रात्रि को सम्पन्न हो गया। मुख्य कार्यक्रम देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर भगवान झूलेलाल के 26वें वंशज साईं मनीष लाल विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साईं मनीष लाल ने विश्व में अमन व भाईचारे के साथ सभी के भले की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद समाजबंधुओं को जोत के दर्शन करवाए तथा आशीर्वाद प्रदान किया। मीडिया प्रभारी रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि शुरुआत में संरक्षक बलराज मेहरचन्दानी ने साईं मनीष लाल का स्वागत किया।
केकड़ी: भगवान झूलेलाल के वंशज साईं मनीष लाल से आशीर्वाद प्राप्त करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

पंजड़ (गीत) पर किया नृत्य इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच समेत कई अतिथि मौजूद रहे। समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने साईं मनीष लाल से आशीर्वाद लिया तथा पंजड़ (गीत) पर नृत्य कर भगवान झूलेलाल के प्रति आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि सिंधी समाज कर्म प्रधान समाज है। इस दौरान उन्होंने केकड़ी में भगवान झूलेलाल सर्किल बनाने की घोषणा भी की। राजू भगतानी ने आभार जताया। कार्यक्रम के बाद साध संगत ने लंगर में प्रसादी ग्रहण की।

RELATED ARTICLES