Monday, February 10, 2025
Home क्राइम न्यूज बनास नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहे चचेरे भाईयों की...

बनास नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहे चचेरे भाईयों की मौत, परिजन का रो—रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारा​यसिंह थाना इलाके के बोटू्ंदा पंचायत के कुरासिया गांव में बनास नदी में नहाते समय दो किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि रिश्ते में दोनों चचेरे भाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्टाना जिला सवाईमाधोपुर निवासी सत्यनारायण मीणा विद्युत निगम टोडारायसिंह में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है।

रात अधिक होने से नहीं लौटे टोडा मंगलवार शाम को सत्यनारायण मीणा अपने पुत्र सुदर्शन (16) एवं भतीजे तेजप्रकाश (17) पुत्र जसराम के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने कुरासिया गए हुए थे। रात अधिक होने के कारण वे रामनारायण मीणा के घर पर ही रूक गए। बुधवार सुबह सुदर्शन व तेजप्रकाश नहाने के लिए बनास नदी की तरफ चले गए। यहां बनास नदी के पानी का बहाव अत्याधिक तेज होने के कारण दोनों देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए।

केकड़ी: टोडारायसिंह स्थित सीएचसी के बाहर जमा भीड़।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपे शव वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला और टोडारायसिंह स्थित सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची टोडारायसिंह थाना पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही के बाद दोनों शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने सत्यनारायण मीणा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES