केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली पटेल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू करेंगे। समारोह में नगर के प्रमुख विद्यालयों के सैंकड़ों छात्र -छात्राएं गीत, नृत्य, नाटिका सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर उपखण्ड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। नगर पालिका भवन पर प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद स्कूली बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी करेंगे।
ये होंगे सम्मानित पटेल मैदान में आयोजित उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ब्लॉक डीईओ पवन कुमार शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. भवानी शंकर कुमावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका शर्मा, प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट व भंवरलाल रेगर, व्याख्याता रामलाल जाट, भगवानी मीणा, हरिनारायण बिदा, देवेन्द्र शर्मा, रजनी बड़गोतिया व जयकान्त शर्मा, होमगार्ड प्रभारी शिवशंकर पारीक, नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल टेलर व आलोक कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी बजरंग सिंह, भू—अभिलेख निरीक्षक नाथूलाल वर्मा, पटवारी राज्यवर्धन, वरिष्ठ सहायक जयगोपाल पमनानी, लेखाकार मोहनलाल धाकड़, वरिष्ठ अध्यापक सुनाली सिंघल व महावीर कुमावत, अध्यापिका सरोज साहू, विमला बलाई, श्यामा पुरोहित, रोडूलाल बैरवा, धीरेन्द्र चांवला, ओमप्रकाश जांगिड़ व जगदीश रेगर, शारीरिक शिक्षक दीप्ति शर्मा, योग शिक्षक मनीष कुमार नामा, वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण शर्मा, पालिका के कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सुदेश पाराशर व अमरचन्द प्रजापत, पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक कालूराम मीणा, पशुधन सहायक अशोक कुमार मीणा, प्रबोधक विमला शर्मा, अनुबंधितकर्मी अर्जुन सिंह सिसोदिया, विद्युत निगम के नाथूलाल महावर, तकनीकी सहायक दिनेश कुमार शर्मा, लेब टेक्निशियन जितेन्द्र सिंह राजावत, सीनियर रेडियोग्राफर रामगोपाल नाथ, मोक्षधाम सेवा समिति के अध्यक्ष रामगोपाल करोड़ीवाल, लॉयन्स क्लब के सत्यनारायण न्याती, बढ़ते कदम गोशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक, जांबाज नवयुवक अशोक रेगर, अजयमेरू किसान समृद्धि कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमनिवास शर्मा, बॉडी बिल्डर विनोद गोठरवाल, पालिकाकर्मी अनिल साहू, एमएलडी विद्यालय की कशिश विजयवर्गीय, राउमावि की निहारिका सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेमन्त पुरोहित, कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार कहार, कैलाश भाटी व विनोद मीणा, कान्स्टेबल पुखराज जाट व दिनेश कुमार, सहायक कर्मचारी जयलाल मीणा, भानु प्रकाश वैष्णव, शंकर सिंह राठौड़ व राजेन्द्र काठात, कार्यवाहक सफाई जमादार आशीष खेराल एवं सफाईकर्मी मधु को सम्मानित किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य के लिए 65 जनों को किया जाएगा सम्मानित, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होंगे विविध आयोजन
