Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिएकजुटता से मिलेगी जीत, अभी से करनी होगी तैयारी

एकजुटता से मिलेगी जीत, अभी से करनी होगी तैयारी

केकड़ी, 2 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ गुरुवार को केकड़ी पहुंचे। केकड़ी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजमेर रोड स्थित विनायक वाटिका में राठौड़ का अभिनन्दन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका के नेतृत्व में राठौड़ को 31 किलो फूलों की माला पहनाई एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार का आधे से भी ज्यादा समय का कार्यकाल पूरा हो चुका है। फिर भी जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम जनता परेशान है। लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। निकम्मी ओर नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से जी जान से जुटना होगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी भी मौजूद रहे। इस मौके होनहार सिंह राठौड़, राजेंद्र चौधरी, विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, मिश्रीलाल डसाणियां, लोकेश साहू, सुरेश साहू, ज्ञानेश्वर व्यास, दशरथ साहू, सुरेश सैन, महावीर धाकड़, विनोद गोठरवाल, सत्यनारायण माली, रामपाल चौहान, रामेश्वर गोस्वामी, प्यारेलाल खींची, सत्यनारायण गुर्जर, रायचंद बागड़ी, धनराज नायक, महेश बोयत, धनराज जाट,  कन्हैयालाल विजयवर्गीय, महावीर सैन, महावीर साहू, पवन साहू, दुर्गेश, निरंजन चौधरी, रोहित जांगीड़, बंटी माली समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES