Tuesday, April 22, 2025
Homeचिकित्सापेट के संक्रमण को रोकने का अभियान शुरू, जिला कलक्टर ने बच्चों...

पेट के संक्रमण को रोकने का अभियान शुरू, जिला कलक्टर ने बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने दीप प्रज्जवलन से किया। उन्होंने एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कर अभियान का शुभारम्भ किया तथा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम रोग है। इसके कारण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

सवा दो लाख बच्चों को पिलाएंगे एल्बेंडाजोल की दवा आरसीएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि अभियान के दौरान केकड़ी जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के 2 लाख 25 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आज दवा सेवन से वंचित रहे बच्चों को 17 अगस्त को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी श्यामू रस्तोगी, प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया समेत अध्यापकगण एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES