केकड़ी, 6 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशेष समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तवीरों ने उत्साह दिखाते हुए कुल 11 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से ब्लड बैंक में बी पॉजीटिव समूह के रक्त की कमी चल रही थी। सोमवार को इमरजेंसी में आए रोगी को भी इसी ग्रुप के रक्त की जरुरत पड़ गई। अस्पताल प्रबंधन ने रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा, संत निरंकारी मंडल केकड़ी एवं बढ़ते कदम संस्थान केकड़ी के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर रक्त जुटाने का आग्रह किया।
इन्होंने किया सहयोग तीनों संस्थानों के पदाधिकारियों के आग्रह पर तुलसीराम विजय, नवाब अली, मुकेश साहू, अशोक लखारा, नितेश, हनुमान साहू, रमेश कहार, विकास अमरवाल, सागर सिंह, अशोक रंगवानी व लक्ष्मण धनजानी अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया। रक्तदान कार्य में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू, प्रवीण नागोरिया, महावीर झांकल, लियाकत अली आदि ने सहयोग प्रदान किया।
