Tuesday, April 22, 2025
Homeसमाजप्रथम चतुर्विध छ:रि पालित पैदल यात्रा संघ 'कुशल स्पर्शना' के लिए आवेदन...

प्रथम चतुर्विध छ:रि पालित पैदल यात्रा संघ ‘कुशल स्पर्शना’ के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, होली मेले के अवसर पर केकड़ी से मालपुरा जाएगा संघ, लोढ़ा व धूपिया परिवार है आयोजक

केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मालपुरा तीर्थ में होली फाल्गुन मेले के अवसर पर खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूष सागर महाराज एवं अन्य साधु—साध्वीवृंद के पावन सानिध्य में लोढ़ा एवं धूपिया परिवार के तत्वावधान में केकड़ी से मालपुरा के लिए आयोजित प्रथम चतुर्विध छ:रि पालित पैदल यात्रा संघ ”कुशल स्पर्शना” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक आवेदक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।

To Register for Shri Kushal Sparshana Sangh Click the below link. https://forms.gle/mg26qSo7zUo4zCnt8

आवेदन के साथ पंजीयन शुल्क के रूप में 500 रुपए जमा कराने होंगे। जो संघ की रवानगी के समय वापस रिटर्न कर दिए जाएंगे। पैदल संघ में 15 से 65 वर्ष के अराधक भाग ले सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 रखी गई है। स्वीकृति पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम आयोजक परिवार के राजेन्द्र धूपिया ने बताया कि 9 मार्च 2025 को केकड़ी में भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा। केकड़ी से मालपुरा के लिए पैदल संघ का प्रस्थान 10 मार्च 2025 को होगा। जिसका पहला पड़ाव केकड़ी से 14 किलोमीटर दूर जूनियां के समीप होगा। 11 मार्च 2025 को संघ का दूसरा पड़ाव 10 किलोमीटर दूर संवारिया के समीप होगा। 12 मार्च 2025 को तीसरा पड़ाव 14 किलोमीटर दूर इंदौली के समीप होगा। 13 मार्च को संघ 7 किलोमीटर का सफर तय कर मालपुरा तीर्थ में प्रवेश करेगा। यहां शुभ मुहुर्त में संघ माला का आयोजन होगा। इसके बाद 13 व 14 मार्च 2025 को होली फाल्गुन मेले से संबंधित विविध आयोजन होंगे। पैदल संघ एवं होली मेले का सम्पूर्ण लाभ लोढ़ा परिवार केकड़ी एवं धूपिया परिवार कादेड़ा—केकड़ी ने प्राप्त किया है।

छह नियमों का करना होगा पालन आयोजक परिवार के मनोज लोढ़ा ने बताया कि पैदल संघ में शामिल होने वाले अराधक को छह नियमों का पालन करना होगा। जिसमे पहला नियम पादचारी अर्थात जयणापूर्वक पैदल चलना, दूसरा नियम भूमि संथारी अर्थात बिना रजाई व बिस्तर के भूमि पर शयन करना, तीसरा नियम एकल आहारी अर्थात एक समय भोजन (एकासण) करना, चौथा नियम सचित परिहारी अर्थात सचित वस्तु का त्याग करना, पांचवा नियम ब्रह्मचारी अर्थात ब्रह्मचर्य का सुविशुद्ध पालन करना एवं छठा नियम आवश्यकारी अर्थात सुबह अष्टप्रकारी पूजा व सुबह—शाम प्रतिक्रमण करना शामिल है।

नियम व शर्ते आयोजक परिवार के गौरव धूपिया ने बताया कि आवेदन के साथ पंजीयन के लिए 500 रुपए जमा कराने होंगे। ​जो संघ रवानगी के समय दिए जाने वाले किट के साथ वापस लौटा दिए जाएंगे। आवेदन पत्र पर एक फोटो लगानी होगी तथा दो फोटो अलग से जमा करानी होगी। पहचान के लिए फोटो के पीछे नाम लिखना जरूरी है। स्वीकृति पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। स्वीकृति पत्र धारक को 9 मार्च के दिन सुबह 8 बजे तक केकड़ी पहुंचना अनिवार्य है। अराधक बिना स्वीकृति पत्र के यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। यात्री को अपनी नियमित दवाई एवं आवश्यक वस्त्र साथ लाने होंगे। स्वीकृति पत्र एवं आवश्यक जानकारी के लिए अंकित पोखरणा 9928822622, अमित लोढ़ा 9251020126, दीपक धूपिया 9950174342 एवं आर्यन लोढ़ा 9227889000 से सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES