केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमपी पुलिस ने एम्बुलेंस में डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में केकड़ी के दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एम्बुलेंस मालिक केकड़ी निवासी युवक को भी हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले की कंजार्डा पुलिस चौकी की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम्बुलेंस से परिवहन किए जा रहे 291 किलोग्राम डोडा चूरा को जब्त किया है। जब्त डोडा चूरा की कीमत 14 लाख रुपए बताई गई है।
क्या है मामला नीमच जिले की कंजार्डा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी ने बताया कि शनिवार 01 मार्च 2025 को मुखबिर से एम्बुलेंस से डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर चौकी की टीम ने पुरानी पुलिस चौकी के सामने मनासा-कंजार्डा आम रोड पर टवेरा एम्बुलेंस आरजे 01 पीए 4534 को रूकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एम्बुलेंस में 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 2 क्विंटल 91 किलो 180 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया। इसमे 11 कट्टों में डोडा चूरा छिलका एवं एक कट्टे में बारीक पिसा हुआ डोडा चूरा भरा हुआ था। जब्त माल की कीमत 14 लाख रुपए बताई गई है। वहीं जब्त एम्बुलेंस कार की कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है।
ये हुए गिरफ्तार एमपी पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी के आरोप में बैंक कॉलोनी, डोराई का रास्ता, काजीपुरा केकड़ी थाना केकड़ी शहर जिला अजमेर निवासी बबलू उर्फ अजय खटीक (30) पुत्र घनश्याम खटीक उम्र 30 साल एवं शोकलिया थाना सराना जिला अजमेर निवासी कल्याण मल गुर्जर (45) पुत्र किशन गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/15 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार एमपी पुलिस ने एम्बुलेंस मालिक अंकुर जांगिड़ को भी केकड़ी से हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में एमपी से केकड़ी तक चल रहे नशे के बड़े कारोबार का खुलासा होने की उम्मीद है।