Wednesday, April 23, 2025
Homeसमाजजयकारों के साथ दादाबाड़ी में हुई परिकर की प्राण प्रतिष्ठा, गुरूदेव की...

जयकारों के साथ दादाबाड़ी में हुई परिकर की प्राण प्रतिष्ठा, गुरूदेव की पूजा में बहाई भजनों की रसगंगा

केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में परिकर की प्रतिष्ठा करवाते आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज।

केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में दादा श्री जिन कुशल गुरुदेव की प्रतिमा के परिकर की प्रतिष्ठा खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 12, साध्वी भाग्ययशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4, साध्वी प्रियंकरा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6, साध्वी मृगावती श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3, साध्वी मंजूला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं साध्वी सौम्यप्रभा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई। खाचरोद (म.प्र.) के विधिकारक पंकज चौपड़ा ने ऊं पुण्याहं-पुण्याहं, ऊं प्रियंताम-प्रियंताम की स्वर लहरियों के बीच परिकर की प्रतिष्ठा विधि सम्पन्न कराई।

केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में परिकर की प्रतिष्ठा करते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

लगाए कुंकुंम के थापे परिकर की प्रतिष्ठा का लाभ ताराचन्द, लाभचन्द, दीपक कुमार, अमित कुमार धूपिया परिवार एवं कुशलचन्द, शांतिलाल, बंटी, विकास व विनीत चौरड़िया परिवार ने प्राप्त किया। परिकर की प्रतिष्ठा के दौरान दादाबाड़ी परिसर गुरुदेव के जयकारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने एक दूसरों को बधाई देकर खुशी का इजहार किया। परिकर की प्रतिष्ठा के बाद कुंकुम के थापे लगाए गए। इस अवसर पर दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज, मुनि श्लोक रत्न सागर आदि ने विविध राग में पूजा पढ़ाई व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। पूजन के बाद गुरुदेव की आरती का आयोजन किया गया।

केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में परिकर की प्रतिष्ठा के अवसर पर मौजूद साधु भगवंत।
केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में परिकर की प्रतिष्ठा के अवसर पर मौजूद साध्वीवृंद।
केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में परिकर की प्रतिष्ठा के अवसर पर लाभार्थी परिवार के सदस्यों का बहुमान करते समाज के लोग।

लाभार्थी परिवार का किया बहुमान इस दौरान श्रीसंघ की ओर से लाभार्थी परिवार के सदस्यों का माल्यार्पण व शोल ओढ़ाकर बहुमान किया गया। इस मौके पर संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी, मंत्री उमरावमल मेड़तवाल, राजेन्द्र धूपिया, सुरेन्द्र लोढ़ा, सुभाष चौरड़िया, सुरेन्द्र सिंह सिंघवी, भंवरलाल मेड़तवाल, निहाल चन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, नवीन ताथेड़, राकेश मेड़तवाल, अंकित मेड़तवाल, दीपक धूपिया, छोटूलाल पालड़ेचा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे। पूजा के बाद दादाबाड़ी परिसर में स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES