Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकमरे में लगी आग, घरेलु सामान सहित इलेक्टिक उपकरण जलकर हुए राख

कमरे में लगी आग, घरेलु सामान सहित इलेक्टिक उपकरण जलकर हुए राख

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके के घटियाली गांव में गत रात्रि को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसके कारण कमरे में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग के समय घर वाले बाहर सो रहे थे। अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार घटियाली निवासी राजपाल लोधा पुत्र जगन्नाथ लोधा के घर में शनिवार रात को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।
केकड़ी: सावर थाना इलाके के ग्राम घटियाली में आग लगने से जलकर राख हुआ घरेलु सामान।

हजारों रुपए का हुआ नुकसान आग से कमरे में रखा फ्रीज, कूलर, पंखा सहित खाने पीने का सामान जल कर राख हो गया। आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। आग के चलते कमरे की पट्टियां भी टूट गई। आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

RELATED ARTICLES