केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्ववर्गीय कलाल समाज विकास समिति केकड़ी सरवाड़ परिक्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को केकड़ाधीश बालाजी मंदिर में सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, संरक्षक कैलाश स्वरूप मेवाड़ा, अखिल राजस्थान सर्ववर्गीय कलाल समाज मंदिर व धर्मशाला तीर्थराज पुष्कर के अध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा, संस्थाध्यक्ष रामरतन कलवार, महासचिव शिशुपाल सुवालका, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मयंक मेवाड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष कविता मेवाड़ा, संरक्षक मनीषा मेवाड़ा समेत अनेक जने अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया।
कुरीतियों का खात्मा करना जरूरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों का खात्मा करने के लिए आगे आने का आव्हान किया। इस दौरान समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। संचालन सत्यनारायण मेवाड़ा ने किया। इस मौके पर मदनलाल मेवाड़ा, गोपीलाल मेवाड़ा, रामेश्वर मेवाड़ा, हरिप्रसाद मेवाड़ा, सीताराम माहुर, ललित मेवाड़ा, दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, अशोक मेवाड़ा, नेमीचंद मेवाड़ा, विशाल मेवाड़ा, हेमंत मेवाड़ा, कैलाश चंद्र मेवाड़ा, रामराय मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, मोहनलाल मेवाड़ा, रमेशचंद टांक, नरेंद्र सुवालका, राहुल मेवाड़ा, बंटी टांक, सुगना मेवाड़ा, पिंकी मेवाड़ा समेत समाज के महिला—पुरुष मौजूद रहे।
