केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयवर्गीय महिला मण्डल के तत्वावधान में शनिवार को विजयवर्गीय भवन में बच्चों एवं महिलाओं के लिए कला एवं अभिरुचि शिविर आयोजित किया गया। सचिव सीताराम मूणिया ने बताया की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, प्रदेश महामंत्री काशीराम विजय, महासभा जगदीश विजय, स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेन्द्र ढोसीवाल, चौधरी गोठ अध्यक्ष रमेश शास्त्री, पाटोदिया गोठ अध्यक्ष हरिशंकर पाटोदिया, कैलाश खुवाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में डांस, ड्राइंग, पेपर क्यूलिंग, मेहंदी, बेस्ट ऑफ बेस्ट, सिलाई एवं ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेन्द्र ढोसीवाल ने बताया कि शिविर में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन में सर्वेश बोरा, रवि मुणिया, पिंकी पाटोदिया, राधा परवा, ममता चौधरी, शशि बोरा, मंजेश विजय, अंजू विजय, आशा विजय, मीठी पाटोदिया, निभा पाटोदिया, आरती मूणिया, प्रीति गंधी, पुरवांशी बोरा, नम्रता खूंटेटा, सुमन पाटोदिया, रुही बोरा, संतोष पाटोदिया, रिंकू बोरा, पूजा परवा, रति मूणिया, प्रियंका पाटोदिया, रेनु खूंटेटा, सूनिता मूणिया, सोनल विजय, संगीता बोरा, संगीता मूणिया एवं समाज की अन्य महिलाओं ने सहयोग किया।
