केकड़ी, 19 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार हो यह उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएलजी सदस्यों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। वे केकड़ी में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत बनाने व बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने केकड़ी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली व विशेष आयोजनों के दौरान इन्हें पाबन्द करने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता, नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने संभाला पदभार
