Tuesday, April 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजवैन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने केस...

वैन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी: हादसे में मृत रतनलाल बैरवा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके में ब्यावर मार्ग पर रामपाली के निकट एक सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि शनिवार रात को ब्यावर रोड़ पर रामपाली गांव के पास एक मारुति वैन ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एम्बूलेंस को सूचना दी।

राजकीय जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती सूचना पर पहुंची 108 एम्बूलेंस की मदद से घायल को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान रतनलाल पुत्र झंवरा बैरवा उम्र 50 साल निवासी बिलिया ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे भंवर लाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES