Thursday, October 16, 2025
Homeशिक्षाकिशोरी शैक्षिक उत्सव में बताया शिक्षा का महत्व, पोस्टर प्रदर्शनी से किया...

किशोरी शैक्षिक उत्सव में बताया शिक्षा का महत्व, पोस्टर प्रदर्शनी से किया जागरुक

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण मोलकिया में गुरुवार को किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने बताया कि कार्यक्रम में भामाशाह रामनारायण माहेश्वरी व राधा माहेश्वरी अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस दौरान विभाग के निर्देशानुसार बच्चों द्वारा 3 जोन में अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। भामाशाह की ओर से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व आटे के बैग वितरित किए गए। आयोजन में पीयूष कुमार गर्ग, प्रेमलता चौहान, कोमल साहू, लीला देवी, रेनू जैन, राजेश कुमारी खटीक, अरुणा शाक्य, सुमनलता कौशिक, गुंजन जैन आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES