केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर ट्रक—कार भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य युवक घायल हो गए। जिनमे से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। वहीं दो युवकों का यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। हादसे में कार चालक बाल—बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी के चार युवक कार में देवली जा रहे थे। कोहड़ा के समीप सामने से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही से कार व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

एक अजमेर रेफर हादसे में अजमेरी गेट केकड़ी निवासी हार्दिक अग्रवाल पुत्र अरविन्द अग्रवाल की मौत हो गई। वहीं अजमेर रोड निवासी अभिजीत कानावत पुत्र हेमराज कानावत, अजमेर रोड निवासी सार्थक जैन पुत्र महेन्द्र जैन एवं जालिया हाल केकड़ी निवासी आदित्य सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभिजीत कानावत को अजमेर रेफर कर दिया गया।

दो का उपचार जारी सार्थक व आदित्य को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राकेश मीणा ने हार्दिक अग्रवाल के शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। सिटी थाना पुलिस ने जालिया निवासी नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

परिजन का रो रोकर हुआ बुरा हाल हादसे का पता चलते ही अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक हार्दिक अपने पिता का इकलौता पुत्र है। हार्दिक की एक बड़ी बहन है। बताया जाता है हार्दिक पढ़ाई में बेहद होशियार है। हार्दिक के पिता अरविन्द अग्रवाल शारीरिक शिक्षक एवं कुशल मंच संचालक है। गुरुवार को पूरा परिवार अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में व्यस्त था और यह हादसा हो गया। हार्दिक के निधन के बाद अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती के तहत गुरुवार को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।