Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजकूटरचित वसीयत से भूखण्ड हडपने का प्रयास, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...

कूटरचित वसीयत से भूखण्ड हडपने का प्रयास, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कूटरचित वसीयत के माध्यम से भूखण्ड हड़पने की कोशिश करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अदालत के आदेशों पर चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी हंजा देवी खाटवा ने अदालत में परिवाद पेश कर बताया कि उसके पति नेमीचन्द ने 2005 में डोराई का रास्ता स्थित शिव कॉलोनी में एक भूखण्ड जरिए विक्रय पत्र किया था। वर्ष 2017 में पति की मृत्यु के बाद से ही उक्त भूखण्ड उसके स्वामित्व में चला आ रहा है। गत दिनों पुलिस थाने से फोन आया कि उक्त भूखण्ड पर किसी तरह का निर्माण नहीं करवाना है। थाने में जाकर सम्पर्क किया तो दूसरे पक्ष ने वर्ष 2005 में सादा कागज पर तैयार वसीयत नामा दिखा कर भूखण्ड पर खुद का स्वामित्व बताया। जबकि उसके पति ने उक्त भूखण्ड बाबत न तो कभी वसीयतनामा किया न ही उक्त वसीयतनामा पर उसके पति के हस्ताक्षर है। न्यायालय के आदेश पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने काजीपुरा निवासी रूकमणी खाटवा, राजकुमार खाटवा, रवि खाटवा व नोरतमल खाटवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES