केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में बुधवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय रतन देवी सोलंकी की पुण्य स्मृति में सुरेन्द्र सिंह—इन्द्रा कंवर, लॉयन भूपेन्द्र सिंह—शीतल कंवर, शौर्यवीर सिंह, माधवादित्य सिंह एवं समस्त सोलंकी परिवार के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ भूपेन्द्र सिंह एवं शीतल सोलंकी आदि ने किया।
अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. आकांक्षा गुप्ता व डॉ. भाग्यश्री ने 122 रोगियों की जांच कर 48 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 17 अक्टूबर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।