केकड़ी, 4 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता युवा मोर्चा केकड़ी की बैठक अजमेर देहात भाजयुमो जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा द्वारा सघन जनसंपर्क कार्यक्रम रखा गया है।इसके तहत प्रत्येक मंडल पर प्रवास कर केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी व बूथ तक पहुंचाने का आव्हान किया जा रहा है। नलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ के लिए अग्निवीर योजना चलाई है। जो युवाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होगी। इस दौरान भाजपा अजमेर देहात जिला द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया गया। बैठक को मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रद्युम्न व्यास, हंसराज गुर्जर, राजवीर भीचर, रामबाबू सागरिया, रविंद्र सिंह, ओम प्रकाश माली, धनराज चौधरी, शिवम सेन, योगेश सहवानी, कालूराम चौधरी, हुकमेंद्र योगी, रितेश जैन, धनराज कच्छावा, हर्षित सेन, गोपेद्र सिंह, हर्ष, राजवीर हावा, रईस मंसूरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
