केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के उप कुलपति ने केकड़ी निवासी डॉ. महेन्द्र कुमार सामरिया को बिजनेस फाइनेन्स एण्ड इकोनोमिक्स डिपार्टमेन्ट का हैड नियुक्त किया है। सामरिया की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। सामरिया की नियुक्ति पर उनके परिवारजन एवं इष्ट मित्रों ने खुशी का इजहार किया है।
केकड़ी के सामरिया बने जोधपुर में बिजनेस फाइनेन्स डिपार्टमेन्ट के हैड, तीन साल के लिए हुई नियुक्ति
