केकड़ी, 6 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के समीप रहने वाले एक युवक द्वारा शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विषाक्त का सेवन करते ही युवक के परिजन उसे लेकर तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। सूचना पर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू की। युवक अजय साहू ने अपने बयान में बताया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है।
महिला कर रही है ब्लैकमेल अजय ने बताया कि पिछले साल वह टैक्सी लेकर चौथ का बरवाड़ा गया था, जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी। इसी दौरान उसने महिला को बताया कि उसके घरवालों ने अपना एक खेत डेढ़ करोड़ रुपए में बेचा है। इस के बाद महिला ने उसे ब्लैकमेल कर पैसा मांगना शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि महिला उसके व उसके परिजन के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भद्दे कॉमेंट्स भी कर रही है।
दर्ज है महिला के खिलाफ रिपोर्ट इस संबंध में उसने दो माह पूर्व उक्त महिला के खिलाफ शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। युवक ने बताया कि महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया है। इसके चलते ही उसने शुक्रवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने के आरोप निराधार है। उक्त प्रकरण में पुलिस जांच जारी है।