केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से RAS प्री एग्जाम 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस बार एग्जाम कराने से लेकर नकल रोकने तक के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से बनाए गए नए नियम भी इस बार लागू किए जा रहे हैं। इस बार एग्जाम के लिए 6 लाख 97 हजार 51 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार एग्जाम 46 जिलों में 2158 सेंटर पर होगा। केकड़ी में भी पहली बार आरएएस प्री एग्जाम का आयोजन होगा। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि केकड़ी में 17 सेन्टर पर यह एग्जाम होगा। इसके लिए 5672 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए है।
हर पहलू की होगी वीडियोग्राफी परीक्षा केंद्रों में पेपर शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों के कक्षा-कक्ष में वीडियोग्राफी होगी। संदिग्ध और डीबार अभ्यर्थी एसओजी और पुलिस के राडार पर रहेंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। 10.55 बजे तक परीक्षा कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी, ताकि मुन्ना भाई का भी पता लग सके। इस बार परीक्षा केंद्रों पर पेपर भी परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही पहुंचाए जाएंगे। पेपर की भी वीडियोग्राफी होगी।
परीक्षा के लिए बनाई विशेष कार्ययोजना जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि सेंटर पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। पूरी जांच और सभी डॉक्युमेंट देखने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता व निगरानी के लिए प्रत्येक एग्जाम रूम में दो इनविजिलेटर रहेंगे। इन्हें इस बार सेंटर रेंडमली दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक 5 से 6 सेंटर पर एक उप समन्वयक की नियुक्ति तथा एक फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी रहेंगे।
कड़ी सुरक्षा में होगा एग्जाम परीक्षा के दौरान सिक्योरिटी के लिए प्रत्येक सेंटर पर अधिकारी ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त रहेंगे। प्रशासन व पुलिस अधिकारी की ओर से प्रश्न-पत्र की सुरक्षा एवं परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने, परीक्षा संपन्न होने के बाद आंसर शीट को कड़ी सिक्योरिटी में पहुंचाया जाएगा। परीक्षा के दौरान पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों व आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी तैनात रहेगा।
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए जरूरी जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
केकड़ी में पहली बार होगी RAS प्री परीक्षा, तैयारियों में जुटा प्रशासन, 17 सेन्टर पर 5672 अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत
