Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ीः चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

केकड़ीः चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को जूनियां एवं जूनियां क्षेत्र से जुड़े विभिन्न गांवों में 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि मंगलवार को 33/11 केवी सब स्टेशन जूनिया पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते जूनियां, अंबापुरा, आनंदपुरा, केसरपुरा, जाल का खेड़ा, देवगांव, कणौंज, काबरिया, लसाड़िया, छाबड़िया, धुवालियां, नायकी, कल्याणपुरा व रामपुरा एवं माइन्स क्षेत्र जूनियां व धुवालियां में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES