केकड़ी, 1 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सूरजपोल गेट स्थित हजरत अशरफ अली सरकार का दो दिवसीय सालाना उर्स बुधवार को कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया। दोपहर बाद दरगाह परिसर को केवड़े और इत्र से धोया गया। बाद में कुल की रस्म अदा की गई। आयोजन में कमेटी के सदर अल्ताफ रंगरेज, मुख्तियार अली, हनीफ शाह, मोहम्मद इमरान, शाहरुख खान, जाकिर शाह, सागीर सहित अशरफिया कमेटी के लोगों का विशेष सहयोग रहा।
कव्वालों ने बांधा समां मंगलवार रात्रि को महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर से आए राजा एंड ने की। उन्होंने बरसते है रंग हसन हुसैनी अशरफ अली के आंगन में… सहित कई कलाम पेश किए। दिल्ली से आए मुख्य कव्वाल आमिल आरिफ ने अजब है मंजर के इश्क तेरा करम के परदे उठा रहा है…, मैं हूं ख्वाजा का मलंग…, दीवानी मैं तो ख्वाजा की दीवानी… सहित एक से बढ़कर एक कई कव्वालियां पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अतिथियों का किया स्वागत कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं जगदीश महाराज, पार्षद इंसाफ अली, शाहबुद्दीन उस्ताद, नाथू बलाई व अब्दुल जब्बार मंसूरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुरुआत में उर्स कमेटी के सदर अल्ताफ हुसैन रंगरेज एवं कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी एवं अकीदतमंद मौजूद थे।
केवड़े और इत्र की खुशबू से महका दरगाह परिसर, कुल की रस्म में उमड़े अकीदतमंद
