केकड़ी, 9 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां हरिरामपुरा कॉलोनी से पांच दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर घर से निकले जीतराम गुर्जर का शव लाम्बाहरिसिंह थाना इलाके में एक खाई में मिला है। सूचना पर लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस एवं केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त की। कार को खाई से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।
औंधे मुंह पड़ी थी कार प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्रामीणों को दतोब से मांदोलाई जाने वाले रास्ते पर स्थित खाई में एक कार औंधे मुंह पड़ी नजर आई। ग्रामीणों की सूचना पर लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार का मुआयना किया। पुलिस को कार की चालक सीट पर युवक का शव नजर आया। कार पर लिखे नम्बरों के आधार पर लाम्बाहरिसिंह पुलिस ने केकड़ी पुलिस से सम्पर्क किया तथा केकड़ी पुलिस द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार युवक की शिनाख्त की।
क्या है मामला हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा निवासी नानूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र जीतराम गुर्जर गत 4 नवम्बर को हरिरामपुरा कॉलोनी से बघेरा रिश्तेदारी में कार लेकर विवाह में शामिल होने गया था। वहां से वह लगभग 6 बजे वापस भी निकल गया, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। युवक को आखिरी बार देवलियाखुर्द के समीप स्थित पेट्रोल पम्प पर देखा गया था।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
तीन दिन पहले शादी में गया युवक लापता, कार भी गायब, मोबाइल भी बंद