Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजदवा खरीद रहे किसान की जेब से पर्स पार, सीसीटीवी में कैद...

दवा खरीद रहे किसान की जेब से पर्स पार, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, किसान ने बस स्टैण्ड पर उचक्के को दबोच कर किया पुलिस के हवाले, पूछताछ में जुटी पुलिस

केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेरी गेट स्थित मेडिकल शॉप पर सोमवार को दोपहर बाद दवा खरीदते समय किसान की जेब से एक उचक्के ने पर्स पार कर लिया। जेबतराशी की घटना का पता चलते ही सक्रिय हुए किसान ने दुकानदार की मदद से उचक्के को बस स्टैण्ड के पास धर दबोचा। ​उचक्के की निशानदेही पर पर्स तो मिल गया, लेकिन उसमे रखी रकम का कुछ पता नहीं चला। बाद में किसान ने उचक्के को सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उचक्के से पूछताछ में जुटी हुई है।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपुरा थाना सरवाड़ निवासी जगदीश चौधरी अजमेरी गेट स्थित कमल मेडिकल स्टोर की दुकान पर दवा खरीद रहा था। इसी दौरान पीछे खड़े एक उचक्के ने किसान की कमीज की ऊपरी जेब में रखा पर्स पार कर लिया और मौके से रफूचक्कर हो गया। पर्स में लगभग 7 हजार रुपए एवं अन्य कागज आदि रखे हुए थे। जेबतराशी की घटना का पता चलते ही किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। मेडिकल शॉप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर उसमें उचक्के की करतूत साफ नजर आ गई।

केकड़ी: किसान की जेब से रुपए पार करते उचक्के का सीसीटीवी फुटेज।

नाले में फेंका खाली पर्स दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज सोशल साइट पर शेयर कर दिए तथा उचक्के की तलाश शुरु कर दी। परिचित से जानकारी मिलने पर लोगों ने उचक्के को बस स्टैण्ड के पास धर दबोचा। उचक्के से पर्स के बारे में पूछताछ की तो उसने पर्स खिड़की गेट के पास स्थित नाले में फेंकने की बात कही। मौके पर जाकर तलाश की तो वहां खाली पर्स मिल गया, लेकिन रुपए नहीं मिले। रुपए के बारे में पूछताछ करने पर उचक्के ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया। बाद में किसान ने उचक्के को​ सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उचक्के से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES