केकडी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण व आकर्षक हो इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। वे बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभा भवन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं समारोह के दौरान अच्छी तैयारी के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करें। बैठक में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रशिक्षु आरएएस एवं विकास अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
तय की जिम्मेदारियां बैठक में समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों की सूची तैयार करने, विद्यालयों में मिठाई वितरण करवाने, समारोह स्थल को तैयार करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए जिम्मेदारियां तय कर कामकाज का वितरण किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, पालिका के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, उपखण्ड कार्यालय के जितेन्द्र कुमार जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।
