केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेज गर्मी के चलते इन दिनों आमजन परेशान है। गर्म हवाओं के कारण जीना मुहाल हो रखा है। ऐसे में बिजली की निर्बाध आपूर्ति बड़ी चुनौती साबित हो रही है। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। इस नम्बर पर उपभोक्ता 24 घण्टे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
जारी किया हेल्पलाइन नम्बर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर 01467—298625 पर बिजली संबंधी कोई भी समस्या दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रूम में 24 घण्टे शिकायत दर्ज की जा रही है तथा प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।