Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्साचिकित्सक ने शादी की सालगिरह को बनाया यादगार, अन्य को भी ऐसा...

चिकित्सक ने शादी की सालगिरह को बनाया यादगार, अन्य को भी ऐसा करने के लिए किया प्रेरित

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला अस्पताल में अस्थमा, एलर्जी व चेस्ट रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉ. लोकेश वर्मा ने मंगलवार को रक्तदान कर अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया। रक्तदान करने के बाद वर्मा ने कहा कि चिकित्सा स्टॉफ द्वारा रक्तदान करने से असहाय व जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने रक्तदान करते हुए पीड़ितों की मदद करने का संकल्प जताया है।

भ्रांतियां दूर करना जरूरी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने बताया कि लोगों में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त है। चिकित्सक द्वारा आगे आकर रक्तदान करने से इन भ्रांतियों को समाप्त करने में मदद मिल सकती है। साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस दौरान इंचार्ज प्रवीण नागोरिया, नर्सिंग ऑफिसर पदम चंद जैन, लेब टेक्नीशियन मुकेश जांगिड़ व सैयदा नाहिद आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES