Thursday, April 24, 2025
Homeशासन प्रशासनबढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बुधवार को कक्षा 1 से...

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बुधवार को कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

केकड़ी, 7 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क ): अजमेर जिला कलक्टर ने बुधवार को अवकाश जारी किया है। शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की है। आदेश गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा। मंगलवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की ओर से जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए बुधवार 8 जनवरी को जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ के मध्य नजर विद्यालय में अवकाश घोषित किया जाना अति आवश्यक है।

हल्का कोहरा रहेगा मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 जनवरी तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव नजर आएगा। मावठ के आसार कम हैं, लेकिन हल्के बादल छाएंगे तथा हल्का कोहरा व ठंडी हवाओं के साथ ओस गिरना जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES