Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनचुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख में किया बदलाव, 23...

चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख में किया बदलाव, 23 की जगह 25 नवम्बर को पड़ेंगे वोट

केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव 23 नवम्बर को नहीं अपितु 25 नवम्बर को होंगे। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में परिवर्तन करते हुए प्रेस नोट जारी किया है। अधिसूचना, नामांकन, नाम वापसी, मतगणना आदि कार्यक्रम तय तिथियों को ही होंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 7 नवम्बर, नामवापसी की अंतिम तिथि 9 नवम्बर रखी गई है। मतदान 25 नवम्बर 2023 को होगा। मतगणना 03 दिसम्बर को होगी।

वोटिंग प्रतिशत घटने की थी संभावना पहले 23 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी। लेकिन उस दिन देवउठनी एकादशी (ग्यारस) होने के कारण यह माना जा रहा था कि इससे वोटिंग प्रतिशत घट सकती है। यह पर्व संस्कृति और धार्मिक आस्था से जुड़ा बहुत बड़ा पर्व है। यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। लेकिन राजस्थान में इसका ज्यादा प्रभाव है। प्रदेश में यह पर्व अबूझ सावे के रूप में विख्यात है। इस दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार इस दिन करीब 50 हजार शादियां होंगी।

विभिन्न संगठनों ने उठाई तारीख में परिवर्तन की मांग शादियों के चलते लोग एक शहर से दूसरे शहर में जाएंगे। वहीं शादियों में टेंट, कैटरिंग, बैंड सहित अन्य वर्ग सीधे रूप से जुड़ा होता है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा था कि ये लोग इस दिन वोटिंग करने शायद ही जा पाएं। इस संबंध में अनेक राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों समेत कई लोगों ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनाव की तारीख में बदलाव करने की मांग की थी। यह पहली बार है जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदली गई है।

RELATED ARTICLES