केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेडिकल ऑफिसर डेंटल की एसटी कैटेगरी में राजस्थान टॉपर रही डॉ. कविता मीणा ने राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में दंत चिकित्सक के पद पर जॉयनिंग की है। उन्होंने कॉमन लिस्ट में 68वीं रैंक हासिल की है। पटेल नगर देवली निवासी डॉ. कविता मीणा के पति अशोक मीणा अजमेर के रहने वाले है तथा वर्तमान में वे उत्तरप्रदेश के गोवर्धनजी में केनरा बैंक के प्रबंधक है।
पति व माता—पिता को दिया सफलता का श्रेय डॉ. कविता ने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर से 2018 में एमडीएस किया था। इसमें भी कविता ने पहली रैंक प्राप्त की थी। कविता के भाई योगेश कुमार मीणा तमिलनाडु के कोडाईकनाल में डीएफओ है। कविता ने अपनी सफलता का श्रेय पति अशोक मीणा, पिता मदनलाल व माता सुशीला देवी को दिया है। गौरतलब है कि मदन लाल मीणा इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त है।