केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चुप्पी तोड़ो—खुलकर बोलो अभियान के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं कानूनी जागरुकता के बारे में अवगत कराने के लिए 25 से 29 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ पंचोली ने कहा कि किशोरवय छात्राओं में माहवारी संबंधी सामान्य जानकारी का अभाव रहता है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं द्वारा माहवारी को एक बीमारी ही समझा जाता है। इसके बारे में परिवारों में भी इसे एक शर्म का विषय समझा जाता है। यही कारण रहता है कि छात्राओं को वास्तविक ज्ञान ही नहीं हो पाता और बहुत बार कुछ बालिकाओं द्वारा माहवारी के दिनों में ऐसे माध्यम उपयोग कर लिए जाते है, जो उन्हें संक्रमण की ओर ले जाते है। ऐसे में अभियान के माध्यम से बालिकाओं को इस विषय पर खुलकर बोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, बाल विकास अधिकारी मनीष मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेशचन्द्र गुर्जर, महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर खुशबू खारोल, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी श्यामू रस्तोगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो, अपराजिता बन आगे बढ़ो…
अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला शनिवार से