Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनछीजत रोकने व राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश

छीजत रोकने व राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश

केकड़ी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय कार्यालय में सोमवार को विद्युत अभियंताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के संभागीय मुख्य अभियंता अजमेर एम.एल. मीणा ने विद्युत छीजत रोकने, राजस्व वसूली बढ़ाने, नए कनेक्शन जारी करने, डिफेक्टिव मीटर बदलने एवं जले हुए ट्रॉन्सफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय पर करने की बात कही। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, पीएल तुनगारिया, बीएस बसीटा एवं केकड़ी, सरवाड़ व सावर उपखण्ड के सभी राजस्व अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES