केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सरदार पेट्रोल पंप के समीप एक मिठाई की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटियों व गल्ले में रखे रुपए एवं मावे के पेड़े चोरी कर लिए। चोर पीछे की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर घुसे तथा चोरी की वारदात की। घटना का पता शनिवार सुबह चला। आसपास तलाश करने पर दानपेटियां टूटी फूटी हालत में दुकान के पीछे पंचायत समिति परिसर में मिल गई, लेकिन इनमे रखे रुपए गायब मिले।इस संबंध में पीड़ित दुकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है।

क्या है मामला जगदीशपुरा निवासी धन्नालाल डसाणियां की बस स्टैण्ड के बाहर, सरदार पेट्रोल पंप के सामने डसाणियां दुग्ध मिष्ठान भण्डार के नाम से मिठाई की दुकान है। शनिवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ मिला, वहीं दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई थी। दुकान में रखी केकड़ाधीश बालाजी मंदिर की दान पेटी, बढ़ते कदम गोशाला संस्थान की दानपेटी व तेजाजी महाराज की दानपेटी गायब मिली। इसी के साथ दुकान में रखे गल्ले से भी 5 हजार रुपए गायब मिले। दुकान में तीन ट्रे में रखे पेड़े भी चोर अपने साथ ले गए। दुकान मालिक के अनुसार तीनों दानपेटियों में लगभग 20 हजार रुपए थे।

रेकी के बाद की वारदात सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि उक्त वारदात रेकी के बाद की गई है। चोरों ने पंचायत समिति परिसर में रखी लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़कर दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ा तथा दुकान में घुसकर नकदी व मिठाई पर हाथ साफ कर दिया। सूत्रों के अनुसार एक युवक कुछ दिन पहले दुकान के आसपास मंडराते हुए देखा गया था तथा उस समय भी कुछ दुकानों की दानपेटियां गायब हुई थी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है।