केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार एवं आईआरजीवाई (शहरी) के परियोजना निदेशक भूपेन्द्र माथुर गुरुवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां महंगाई राहत केम्प, प्रशासन शहरों के संग अभियान, पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण किया। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने नगर पालिका रंगमंच व कृषि उपज मण्डी परिसर में चल रहे महंगाई राहत केम्प का अवलोकन किया तथा आमजन से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानी।
विकास कार्यों की सराहना की इन्दिरा रसोई का निरीक्षण करने के दौरान गुणवत्ता की जांच की तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुराने कोटा रोड की चौड़ाईकरण के लिए चल रहे फुटपाथ के इन्टरलॉकिंग कार्य तथा छोटे तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का अवलोकन भी किया। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत छोटे तालाब में वॉल पेंटिंग कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने यहां ओपन जिम, सेल्फी प्वॉइंट, गजीबो, फाउण्टेन आदि के कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने छोटे तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे मिसाल की तरह पेश करने की बात कही। उन्होंने छोटे तालाब का संचालन करने के लिए प्रवेश शुल्क रखने के निर्देश भी दिए।
केकड़ी: छोटे तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का अवलोकन करते अधिकारीगण।
ये रहे मौजूद उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में स्वीकृत खेल स्टेडियम, पालिका मीटिंग हाॅल का नवीनीकरण व पालिका परिसर में उद्यान के कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन किया। उन्होंने पालिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की। इस मौके पर अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश डीडवाल, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कपिल गौरा, सहायक लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा समेत कई पालिका कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
