केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर मंगलवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू नरेश का आकर्षक दरबार सजाया गया। इस दौरान अखण्ड ज्योत, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा सबके आकर्षण का केन्द्र रही। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कन्हैया दौड़ा आएगा भजन संध्या के दौरान जयपुर की रजनी राजस्थानी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मात पिता गुरु प्रभु चरणों में प्रणवत बारम्बार…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, कन्हैया दौड़ा आएगा…, मुझे बेटा कहके बुलाना पडे़गा…, जबसे बाबा हम तो तेरे खाटू में आने लगे है…, जबसे बाबा तेरा लिया सहारा, सब पूछ रहे है अब हाल हमारा… समेत कई भजन सुनाकर भजन संध्या को परवान चढ़ाया। इस दौरान डीडवाना के राजेन्द्र पंसारी ने भी भजन सुनाए।
ये रहे अतिथि इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि एवं विकास अधिकारी मधुसूदन, मंडी सचिव उमेश शर्मा, कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत, व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, प्रवक्ता प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया, अधिवक्ता चेतन धाभाई, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, भागचन्द मून्दड़ा व मुकेश विजय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट ने की।
अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच एवं अन्य पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, पार्षद रतन पंवार, रामराज शर्मा, राजेश चौधरी, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तेली, धनेश जैन, श्यामलाल बैरवा, अतुल दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, शशिकान्त दाधीच समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन एसएन न्याती ने किया।
महारास लीला बुधवार को अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि बुधवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में महारास लीला का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बृज माधुरी संस्थान वृन्दावन के कलाकार रासलीला के विविध प्रसंगों की प्रस्तुतियां देंगे।
