Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजजमीन खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा कमाने का दिया झांसा, बहन के...

जमीन खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा कमाने का दिया झांसा, बहन के ससुर से हड़पे 27 लाख रुपए

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जमीन की खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए हड़पने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मास्टर कॉलोनी केकड़ी निवासी राकेश जोशी पुत्र हरिशचन्द्र जोशी ने गत 4 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके पुत्र राघव जोशी के साले मुकेश जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी निवासी कानोली आटूण जिला भीलवाड़ा ने खुद को प्रोपर्टी का बड़ा व्यवसायी बताते हुए जमीन के सौदों से लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया। इसके बाद पांच बीघा जमीन के पेटे अलग—अलग किश्तों में कुल 27 लाख रुपए ले लिए।

केकड़ी: पुलिस गिरफ्त में धोखाधड़ी का आरोपी मुकेश जोशी।

रुपए देने से मुकरा आरोपी राकेश ने कुछ समय बाद लाभांश के लिए तकादा किया, लेकिन आरोपी अपने कथन से साफ मुकर गया। ज्यादा जोर डालने पर आरोपी ने रुपए देने से साफ मना कर दिया तथा बहन के जरिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी को अजमेर स्थित सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES