Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनजिले का आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए किया मंथन, भौतिक व...

जिले का आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए किया मंथन, भौतिक व मानव संसाधन की जुटाई जानकारी

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी खजान सिंह ने गुरुवार को यहां पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सिंह ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से उनके कार्यालयों की भौतिक व मानव संसाधन की जानकारी ली। उन्होंने सभी से जिला बनने के बाद कार्यालयों में होने वाले विस्तार को लेकर कितने भौतिक व मानव संसाधन की जरूरत पड़ेगी, इसकी सूची बना कर देने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी से समन्वय बना कर टीम वर्क के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, सावर उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, पालिका के अधिशाषी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, केकड़ी के विकास अधिकारी मधुसूदन व सावर के विकास अधिकारी सीताराम मीणा मंचासीन रहे।
केकड़ी: पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, सीबीओ गोविन्द नारायण शर्मा, एसीबीओ राधेश्याम कुमावत, एवीवीएनएल के एक्सईएन अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, पीडब्ल्यूडी के केदार शर्मा व जेपी सामरिया, मंडी सचिव उमेश शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, सिंचाई विभाग के हिमांशु मंडिया, एटीओ ओमप्रकाश रेगर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान, आबकारी विभाग के गोपाल सिंह, सांख्यिकी विभाग के जगेश्वर प्रसाद शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के ऋषिकुमार शर्मा समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES