Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजीवन का अहम सपना हुआ पूरा

जीवन का अहम सपना हुआ पूरा

केकड़ी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को भट्टा कॉलोनी स्थित रज्जाकी मेंशन में वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत पार्षदों व पालिका कर्मचारियों ने वार्डवासियों के प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान 69ए के 7 एवं कृषि भूमि नियमन के 6 पट्टे जारी किए गए। इसी के साथ 10 निर्माण स्वीकृति, 6 नामान्तरण प्रमाण पत्र, 18 जन्म प्रमाण पत्र, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 पेंशन प्रकरण एवं 7 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। ईओ बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दुर्गादेवी पत्नी छोटूराम मेघवंशी के नाम 21 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसी के साथ पालनहार योजना के तहत 4 आवेदन स्वीकृत कर एक हजार रुपए प्रति बच्चे के लिए स्वीकृत किए गए। शिविर में सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल चौधरी, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़, शशिकान्त दाधीच, मईनुद्दीन शेख, रविन्द्र प्रकाश पाराशर समेत अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES