केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 2 अक्टूबर को अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकडी का प्रतिभा सम्मान समारोह पार्श्वनाथ धर्मशाला सदर बाजार केकड़ी में आयोजित किया जाएगा। महामंत्री विनोद जैन ने बताया कि समारोह में सत्र 2021-22 में कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, सीए, बीटेक व नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित केकड़ी ब्लॉक की सभी जैन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष कमलेश जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई तथा आवश्यक चर्चा के बाद जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
जैन समाज की प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित, समारोह की तैयारियां शुरु
