Wednesday, February 12, 2025
Home क्राइम न्यूज मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस ने सप्लायर को किया...

मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस ने सप्लायर को किया गिरफ्तार, आठ माह से चल रहा था फरार

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में पिछले आठ माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि गत 6 सितम्बर 2023 को भिनाय थाना पुलिस को मु​खबिर से सूचना मिली कि गोवलिया में मदन सिंह रावत के खेत में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त रखा हुआ है। इसके पास दो लड़के बैठे हुए है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 21 कट्टों में भरा 3 क्विंटल 48 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा मिला। पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम विक्रम सिंह रावत निवासी गोवलिया एवं दूसरे ने अपना नाम दीपक सिंह रावत निवासी गोवलिया बताया।

केकड़ी: पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ सप्लायर।

डोडा पोस्त सप्लायर है आरोपी कट्टों में भरे मादक पदार्थ के परमिट व लाइसेंस आदि के बारे में पूछने पर दोनों युवकों ने अनभिज्ञता जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने विक्रम सिंह रावत व दीपक सिंह रावत को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने उपरोक्त डोडा पोस्त गोवलिया थाना भिनाय जिला केकड़ी निवासी शेरसिंह रावत पुत्र भोमसिंह रावत से खरीदना बताया। भिनाय थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सरवाड़ थानाधिकारी को सौंप दी।

विशेष टीम के चढ़ा हत्थे केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीम ने आसूचना के आधार पर आरोपी शेरसिंह को आठ माह बाद धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका, कांस्टेबल अर्जुन, दातार सिंह, बाबूदान व कल्याण सिंह शामिल है।

यह भी पढ़िए…

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेत में रखा अवैध मादक पदार्थों का जखीरा किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES