केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड इलाके में ट्रैक्टर की चपेट में आने से खेत में काम कर वापस घर लौट रही युवती की अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस अजमेर पहुंची और पंचनामा पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत नगर, डोराई का रास्ता निवासी हेमलता मौर्य पुत्री शिवजी राम मौर्य जाति रेगर शुक्रवार देर शाम को फसल कटाई का कार्य करने के बाद जयपुर रोड स्थित खेत से वापस लौट रही थी।
हादसे में हुई गंभीर घायल लौटते समय हेमलता ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। हेमलता ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सिटी थाना पुलिस पहुंची अजमेर सूचना मिलने पर शनिवार सुबह केकड़ी सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मदनलाल मीणा अजमेर पहुंचे और पंचनामा पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है की युवती चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी तथा यहां निजी कॉलेज में अध्ययन कर रही थी। इसी के साथ वह परिवार का सहयोग करने के लिए खेती किसानी का काम भी करती थी।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवती की मौत, खेत में काम कर वापस लौटते समय हुआ हादसा
