Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतितय समय में पूरे हो विकास कार्य, गुणवत्ता का रखा जाए विशेष...

तय समय में पूरे हो विकास कार्य, गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान

केकड़ी, 27 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को केकड़ी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केकड़ी नगर पालिका के माध्यम से तैयार पटेल मैदान व स्पोर्टस कॉम्पेक्स का निरीक्षण किया। साथ ही छोटा तालाब के विकास कार्यों को देखा। नगर पालिका परिसर में बनाए गए रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को सर्दी के दौरान व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक चौबंद रखने के लिए कहा।

अग्निशमन वाहन को दिखाई हरी झण्ड़ी शर्मा ने नगर पालिका परिसर में बनाए गए सभा कक्ष का जायजा भी लिया। लगभग 120 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाले इस सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण भी किया जा सकेगा। इसी के साथ उन्होंने शर्मा ने 5 विकलांगों को राज्य सरकार की योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी भेंट की। इसके अलावा नगरपालिका में अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने केकड़ी बाइपास के विकास कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही नायकी में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज भवन का निरीक्षण भी किया। इसके अतिरिक्त केकड़ी जिला चिकित्सालय का अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में पीएमओ को निर्देशित किया। अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं है। सभी विकास कार्य तय समय पर पूरे होने चाहिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केदार शर्मा, कांग्रेस नेता रतन पंवार, युवा नेता धनेश जैन, प्रधान धाकड़ समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES