Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजतूफान की चपेट में घायल विद्युतकर्मी की उपचार के दौरान मौत, डेढ़...

तूफान की चपेट में घायल विद्युतकर्मी की उपचार के दौरान मौत, डेढ़ माह पहले सिर से उठा था पिता का साया

केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गत दिनों आए तूफान के दौरान समीपवर्ती मेवदा में केबिन से उड़े टिनशेड की चपेट में आने से घायल विद्युतकर्मी की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक के पिता का डेढ़ माह पहले निधन हो गया था। थोड़े दिनों के अंतराल में ही पिता—पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवदाकलां निवासी महेन्द्र मीणा (39) पुत्र बन्नालाल मीणा अजमेर डिस्कॉम के केकड़ी स्थित कार्यालय में टेक्निकल हैल्पर के पद पर कार्यरत है। गत 8 जून को आए आंधी—तूफान के दौरान मेवदा बस स्टैण्ड पर रखी केबिन के टिनशेड हवा में उड़कर इधर उधर बिखर गए। इस दौरान वहां मौजूद महेन्द्र मीणा टिनशेड की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयपुर स्थित निजी अस्पताल में तोड़ा दम परिजनों ने उसे घायलावस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसे अजमेर एवं अजमेर से जयपुर रेफर कर दिया गया। महेन्द्र ने बुधवार को जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महेन्द्र की मौत के बाद परिजन शव लेकर केकड़ी आ गए व जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर गुरुवार को शहर थाना पुलिस के एएसआई अनिल जाखड़ मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई करवाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES