केकड़ी, 03 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दीपदान कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने रंगोली सजाई तथा दीप जलाकर मतदान के लिए जागरूक किया।
मतदान का दिया संदेश निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने व लोकतंत्र में अपनी आहूति देने का अनुरोध किया। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, सीडीपीओ मनीष मीणा, महिला पर्यवेक्षक तारा, स्वीप के गजेन्द्र प्रताप सिंह, अरूण साहू सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
दीपदान कर मनाया लोकतंत्र का उत्सव, रंगोली सजाकर बताया मतदान का महत्व
