Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजदो दिन से लापता युवक का मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई...

दो दिन से लापता युवक का मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर—जयपुर बाईपास पर दो दिन पहले काम के लिए निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा गुवाड़ा निवासी गणेश पुत्र गोरू जाति बलाई उम्र 40 साल पिछले एक साल से गीता मार्ग पर रहने वाली अपनी बहन मीरा के यहां रह रहा था। गत 14 जुलाई को वह अपने घर से काम के लिए निकला। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला।

मृतक गणेश बलाई (फाइल फोटो)

लोकेशन के आधार पर की तलाश परिजन ने शनिवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने से पहले लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि युवक का मोबाइल जयपुर—अजमेर बाईपास पर एक्टिव है। लोकेशन मिलने के बाद परिजन ने संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। दोपहर के समय बाईपास से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि वहां अजीब तरह की दुर्गंध आ रही है। परिजनों ने पास के खेत में जाकर देखा तो वहां गणेश का शव पड़ा मिला।
केकड़ी: अजमेर—जयपुर बाइपास पर शव मिलने के बाद जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी एवं मौके पर जमा भीड़।

मोर्चरी में रखवाया शव सूचना पर एएसआई राजेन्द्र शर्मा एवं हैड कान्स्टेबल रामगोपाल मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाई। शिनाख्तगी के बाद शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। युवक की मृत्यु किस कारण से हुई, इस बारे में फिलहाल पुलिस कुछ भी नहीं बता रही। पुलिस के अनुसार मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। शव से आ रही दुर्गन्ध के अनुसार युवक की मृत्यु दो दिन पहले हो चुकी है। युवक का मोबाइल भी मौके पर ही पड़ा मिला है।

RELATED ARTICLES