केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा ने जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक और बड़ी सौगात दी है। विधायक डॉ शर्मा के प्रयासों से राजस्थान सरकार ने क्षेत्र के गांव नापाखेड़ा में आदिवासी आवासीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से नापाखेड़ा गांव में पहले से आवंटित 25 बीघा भूमि पर विद्यालय भवन बनाया जाएगा। जिसमें जनजाति क्षेत्र के 210 विद्यार्थी पहली से 12वीं कक्षा तक विद्या अध्ययन कर सकेंगे। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट ने बताया कि विधायक डॉ रघु शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में राज्य में 7 स्थान पर जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके नजदीक ही आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का अवसर देने के लिए तथा जनजाति क्षेत्र के शैक्षिक उत्थान के लिए आदिवासी आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया था।
ग्रामोद्योग संस्था भवन संचालित हो रहा है विद्यालय बजट घोषणा की अनुपालना में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के नापाखेड़ा में भी जनजाति आवासीय विद्यालय खोला गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह विद्यालय सावर के खादी ग्रामोद्योग संस्था भवन में चल रहा है। जिसमें कक्षा एक से पांच तक के लगभग 50 छात्र अध्यनरत है। युवा नेता धनेश जैन ने बताया कि सावर में जनजाति आवासीय विद्यालय शुरू करने के लिए खादी ग्रामोद्योग संस्था का भवन संस्था अध्यक्ष एडवोकेट चेतन धाबाई द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय भवन के लिए सरकार द्वारा 25 बीघा भूमि भी आवंटित की जा चुकी है और अब इस भूमि पर विद्यालय भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा 14 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह विद्यालय जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात साबित होगा।
नापाखेड़ा में बनेगा जनजाति छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय, सरकार ने स्वीकृत किए 14.35 करोड़ रुपए
