Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाबालिग से अश्लील हरकत, छेड़छाड़, दांतों से काटा, बाल भी उखाड़े, मां...

नाबालिग से अश्लील हरकत, छेड़छाड़, दांतों से काटा, बाल भी उखाड़े, मां ने रोका तो उसके मुंह व कान पर मुक्का मारा

केकड़ी, 8 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ करने एवं दांतों से काटने तथा रोकने पर उसकी मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि गत 17 मई की रात को करीब 10 से 11 बजे के बीच वह और उसकी पुत्री खेत पर थी। इस दौरान रिश्तेदार दम्पती भी वहां आ गए। युवक शराब के नशे में धुत था। उसने उसकी नाबालिग बेटी के शरीर पर जगह जगह हाथ लगाकर छेड़छाड़ की। बाद में जगह जगह दांतों से काट दिया। उसके अंगों पर दांतों से काटने के निशान है। जब विरोध किया तो उसके सिर के बाल पकड़ कर खींचे और उखाड़ दिए। बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की। मुंह व कान पर मुक्के की मारी, जिससे उसे कम सुनाई देने लगा। बाद में धक्का देकर गिरा दिया। आरोपी नाबालिग से गलत काम करना चाहता था, लेकिन अन्य लोग आ गए और बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी भाग छूटा। पीड़िता की मां का आरोप है कि क्षेत्रीय थाने में मामला दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में अजमेर एसपी को शिकायत दी गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES