केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में एक बार फिर एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। बदमाशों ने महज आधे घंटे के अंतराल में एक ही एटीएम बूथ पर दो अलग अलग लोगों को निशाना बनाकर 90 हजार रुपए का चूना लगा दिया। यहां ठगों ने एक जने के एटीएम कार्ड से 75 हजार रुपए एवं दूसरे व्यक्ति के एटीएम कार्ड से 15 हजार रुपए उड़ा दिए। ठगी का पता चलते ही पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ितों की रिपोर्ट पर सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।
क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज में कार्यरत काजीपुरा केकड़ी निवासी रामस्वरूप तेली का एटीएम कार्ड लेकर 10 हजार रुपए निकलवाने उनका पुत्र अमन साहू अजमेर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की नई शाखा के बाहर लगे एटीएम पर पहुंचा। अमन रुपए निकलवा कर ज्योंहि बार निकला, तभी वहां मौजूद तीन बदमाशों ने उसे बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और एक दूसरा एटीएम कार्ड उसे थमा दिया। अमन ज्यों ही घर पहुंचा तो उसके पिता के मोबाइल पर 60 हजार रुपए और 15 हजार रुपए निकासी के मैसेज आए।

पुलिस ने शुरु की जांच रुपए निकासी के मैसेज आने पर एकबारगी तो वे समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ है। वे तुरंत एक दूसरे एटीएम पर मिनी स्टेटमेंट निकालने पहुंचे तो कार्ड लगाते ही पिन गलत बताने लगा। तब उन्होंने एटीएम कार्ड गौर से देखा तो पता चला कि वह उनका नहीं था। वे तुरंत उस एटीएम पर पहुंचे जहां से अमन ने रुपए निकाले थे। वहां पहुंचने पर उन्हें वहां ठगी का अन्य शिकार लक्ष्मण पुत्र रामधन माली निवासी पुरानी केकड़ी मिला। जिसने उन्हें बताया कि उसके साथ भी इसी तरह से ठगी हुई है और उसके खाते से भी पंद्रह हजार रुपए पार हो गए है। दोनों पीड़ितों ने शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।